कलाकार: मनोज बाजपेयी, अर्जुन माथुर, प्राची देसाई आदि
लेखक, निर्देशक: अहान भरूचा देवहंस
ओटीटी: जी5
रेटिंग: ****
22 साल में जाकर इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह का एंग्री यंग मैन 2.0 अब एसीपी बन गया है। अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म ‘साइलेंस-कैन यू हियर इट’ में मनोज बाजपेयी का रोल भी किसी एंग्री यंग मैन से कम नहीं है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को जारी हुआ और ट्रेलर देखकर ये फिल्म देखने की चाहत तमाम लोगों में जाग उठी है। जी5 अपने पहले से प्रस्तावित शोज पर लगी रोक कब खोलेगा, ये तो पता नहीं लेकिन, साल 2021 के लिए मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई और अर्जुन माथुर की ये फिल्म काफी तालियां बटोरती दिख रही है।