महान अभिनेता शॉन कॉनरी (Sean Connery) का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। कॉनरी जेम्स बॉन्ड (James Bond) का किरदार निभाने वाले पहले अभिनेता थे। उन्होंने सात फिल्मों में 007 की भूमिका निभाई। शॉन कॉनरी को ‘इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड’ और ‘द रॉक’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए भी जाना जाता है। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें...