मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू में एक लोकप्रिय किरदार डेडपूल की भी एंट्री हो गई है। मार्वेल स्टूडियोज के अध्यक्ष केविन फाइगी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि डेडपूल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म उनके ही बैनर तले बनाई जाएगी। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है क्योंकि, मार्वेल स्टूडियोज के पास इस समय करने के लिए बहुत काम है।