इस साल फिल्मों की खूब भरमार रही। बॉक्स ऑफिस इतना गुलजार भी पहले कभी नहीं रहा। इस साल हर उस फिल्म ने तगड़ी कमाई की जिसे देखने पूरी फैमिली सिनेमाघरों तक पहुंची। इन फिल्मों में एक तरफ बाला से लेकर टोटल धमाल और मिशन मंगल जैसी फिल्में शामिल हैं तो दूसरी तरफ फ्रोजेन 2 और द लायन किंग जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने भी भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसी कड़ी में इस हफ्ते इंटरनेशनल सुपरस्टार 'द रॉक' उर्फ ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' भी रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं इस साल हिट रहीं फैमिली फिल्मों के बारे में।
द लायन किंग
डिज्नी की फ़िल्म 'द लायन किंग' को जॉन फेवर्यू ने निर्देशित किया है। यह फ़िल्म अफ्रीकी सवाना की यात्रा करवाती है, जहां एक भावी राजा 'सिम्बा' जन्म लेता है। सिम्बा अपने पिता, राजा मुफासा को अपनी प्रेरणा मानता है, और खुद के शाही भाग्य को ध्यान में रखता है। लेकिन राज्य में भावी राजा के आने का जश्न हर कोई नहीं मनाता। मुफासा का भाई और सिंहासन का पूर्व वारिस स्कार, साम्राज्य हथियाने की साजिश करता है। सिंहासन की लड़ाई में ड्रामा हुआ, विश्वासघात हुआ और नतीजतन सिम्बा का निर्वासन हो गया। वहां से निकलकर सिम्बा को नए दोस्त मिलते हैं। उनकी मदद से सिम्बा बड़ा होता है। बाद में उसे एहसास होता है कि उसे वह वापस लेना ही होगा जिसका वह हकदार है। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान ने मुफासा और उनके बेटे आर्यन खान ने सिम्बा के किरदारों को हिंदी में आवाज़ दी है। फिल्म ने भारत समेत दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई।
बाला
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म बाला एक सामाजिक समस्या वाली कॉमेडी फिल्म है। फ़िल्म में आयुष्मान खुराना ने बाला का किरदार निभाया है जोकि, उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में रहता है। बाला गंजेपन से पीड़ित हैं। समय से पहले बाल झड़ने से बाला आत्मविश्वास डगमगा जाता है और वह अपने ऊपर सामाजिक दबाव महसूस करने लगता है। फ़िल्म में भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, जावेद जाफरी, सौरभ शुक्ला और सीमा पाहवा सहायक भूमिकाओं में हैं।
टोटल धमाल
फ़िल्म 'टोटल धमाल', धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फ़िल्म में देखने के लिए गिरता हुआ ब्रिज, हेलीकॉप्टर दुर्घटना और उड़ती हुई कारें हैं। फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और ईशा गुप्ता सहित बड़े-बड़े कलाकारों का समूह है। यह फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। इसी के साथ यह फ़िल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से भी एक बन गई है।
फ्रोजन 2
अपनी पिछली फिल्म की घटनाओं के तीन साल बाद, कहानी एल्सा, एना, क्रिस्टोफ, ओलाफ, और स्वेन के इर्द गिर्द घूमती है। एल्सा को मिली जादुई शक्तियों की उत्पत्ति की खोज पर, वे सब अपने देश से बाहर एक यात्रा पर निकलती हैं। बाद में एक रहस्यमय आवाज जोकि, एल्सा को बुलाती है, से वह अपने राज्य को बचाती हैं। यह फ़िल्म हाल ही में रिलीज हुई और फ़िल्म को अच्छी कमाई के लिए हर छोटी से बड़ी जगह रिलीज किया गया।