टेलीविजन के बाद फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। सुशांत की खुदकुशी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। कई लोगों को मनाना है कि वो लम्बे समय से डिप्रेशन में थे। एक वक्त पर सुशांत का नाम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ जोड़ा जाता था। दोनों ने पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था। इस बीच अंकिता लोखंडे की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों का ध्यान गया है।
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ वक्त पहले अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट साझा की थी। इसमें लिखा था, 'भगवान लोगों को हमारी जिंदगी से निकालते हैं क्योंकि उन्होंने वो बातें सुनी हैं जो आपने नहीं सुनी।' हालाकि आधिकारिक तौर पर सुशांत की मौत पर अभी तक अंकिता का कोई बयान सामने नहीं आया है।
'पवित्र रिश्ता' धारावाहिक के दौरान सुशांत और अंकिता उन दिनों अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चां में रहते थे। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन शो खत्म होते ही दोनों के बीच दूरियां आ गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए।
सुशांत और अंकिता सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर ही पहली बार मिले थे। यहां उनकी दोस्ती शुरू हुई और फिर प्यार में बदल गई। दोनों रिलेशनशिप में रहे और अक्सर साथ नजर आने लगे थे। जोड़ी आधारित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में दोनों ने साथ हिस्सा लिया और शो के दौरान सुशांत ने अंकिता को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज भी किया था।