बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव एक लंबे वक्त के बाद सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्मों में वापसी से पहले राजपाल यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हो गए हैं। राजपाल यादव अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने मजेदार कॉमेडी वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।
ऐसे में हाल ही में राजपाल यादव ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजपाल यादव सड़के किनारे एक जगह पर बैठे हुए हैं। इतने में एक लड़की राजपाल यादव के साथ खड़े शख्स को कहती है कि क्या तुम एक हजार रुपये के लिए अपने दोस्त को थप्पड़ मार सकते हो।
इतना कहते ही शख्स थोड़ा सा सोचता है और फिर राजपाल यादव को थप्पड़ जड़ देता है। राजपाल को थप्पड़ पड़ने के बाद लड़की शख्स को एक हजार रुपये देती है। वहीं वो दोस्त उन पैसों को राजपाल के साथ बांट लेता है। इसके बाद दोनों खूशी से झूम उठते हैं।
वैसे बात इस वायरल वीडियो की करें तो राजपाल के साथ खड़े शख्स जावेद जाफरी के बेट मिजान जाफरी हैं। वहीं साथ वाली अभिनेत्री का नाम प्रणिता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजपाल यादव इंस्टाग्राम पर ढेर सारे मजेदार वीडियो साझा कर चुके हैं।