कोटद्वार, उत्तराखंड से आकर हिंदी फिल्म जगत में हलचल मचाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस साल की गर्मियों में बड़े परदे पर तहलका मचाने की तैयारी कर रही हैं। उर्वशी की बहुचर्चित फिल्म वर्जिन भानुप्रिया बनकर तैयार हो चुकी है और फिल्म की रिलीज की तारीख भी अब पक्की हो गई है।
मशहूर निर्माता महेंद्र धारीवाल ने उर्वशी रौतेला को लेकर फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की शुरूआत दो साल पहले की थी। टी सीरीज की फिल्म हेट स्टोरी 4 के रिलीज होने के तुरंत बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। उर्वशी हाल ही में फिल्म पागलपंती में नजर आईं और फिल्म में लोगों से मिली तारीफ के बाद अब वह एक अनूठे किरदार में परदे पर आने को तैयार हैं। विकी डोनर, शुभ मंगल सावधान और शुभ मंगल ज्यादा सावधान श्रेणी की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया एक ऐसी लड़की की कहानी है जो खुद के कुंवारी रह जाने की भविष्यवाणी से परेशान हैं।
अपने किरदार के बारे में उर्वशी रौतेला कहती हैं, "मैं इस फ़िल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हूं, जिसे एक साथी की तलाश है। मगर रिश्ते जोड़ने के चक्कर में वह हर बार नाकाम साबित होती है। मैं इस बात को लेकर बेहद ख़ुश हूं कि यह फ़िल्म एक अहम कहानी को इतने मनोरंजक ढंग से पेश करने में सफल हो पाई है।"
'वर्जिन भानुप्रिया' में उर्वशी रौतेला के साथ गौतम गुलाटी, अर्चना पूरण सिंह, डेलनाज़ ईरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेंद्र काला दिखाई देंगे। 12 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म वर्जिन भानुप्रिया का बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों से कड़ा मुकाबला होने वाला है। निर्देशक से निर्माता बने अली अब्बास जफर की ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म खाली पीली भी इसी दिन रिलीज हो रही है। इसके अलावा टी सीरीज, अजय देवगन और लव रंजन निर्मित फिल्म छलांग भी इसी दिन रिलीज होगी। फिल्म छलांग में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं।