अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 14 जून को इस दुनिया से अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था। सुशांत की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, हालांकि सुशांत सिंह राजपूत पहले ऐसे कलाकार नहीं जिन्होंने आत्महत्या की। भारतीय सिनेमा में ऐसी कई कलाकार हैं जिन्होंने आत्महत्या की है। हम आपको भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आत्महत्या की या फिर जिनकी मौत अभी तक लोगों के लिए एक पहेली है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उनके साथ हादसा हुआ था। एक नजर ऐसी ही अभिनेत्रियों पर...