अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' के साथ सिनेमाघरों में धूम मचा रहे हैं। साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' की इस सीक्वल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोगों के दिलों-दिमाग से 'दृश्यम 2' का खुमार अभी उतरा भी नहीं था कि इसी बीच अब अजय देवगन की एक और फिल्म के अगले पार्ट को लेकर मीडिया में खबरें आ रही हैं। यह फिल्म और कोई नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी के निर्देशित फिल्म 'सिंघम' है। 'सिंघम 3' को लेकर बॉलीवुड के गलियारों से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है।
रोहित शेट्टी और अजय देवगन इससे पहले दो बार स्क्रीन पर इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों के साथ धमाल मचा चुके हैं। दर्शकों को रोहित शेट्टी की 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' खूब पसंद आई थी, जिसमें अभिनेता अजय देवगन ने पुलिस इंस्पेक्टर 'बाजीराव सिंघम' की भूमिका निभाई थी। 'सिंघम' हरि गोपालकृष्णन द्वारा निर्देशित इसी नाम की साल 2010 में आई तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी, जिसको रिलीज हुए 11 साल का समय पूरा हो गया है।
Kajol: काजोल ने पहले 'सलाम वेंकी' करने से कर दिया था इंकार! अभिनेत्री ने बताई दिल दहला देने वाली वजह
'सिंघम अगेन' को लेकर आती इन मीडिया रिपोर्ट्स को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। अजय और रोहित शेट्टी की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए लोगों के दिलों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, अभी अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने इस पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित है। एक फैन ने लिखा है, 'मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।' दूसरे ने लिखा, 'मैं इसका बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था।' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'ब्लॉकबस्टर आ रही है।' इस समय अजय देवगन अपनी फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं। सभी को अभिनेता की एक्टिंग और फिल्म की कहानी बहुत पसंद आ रही है। इसके साथ ही इस समय अभिनेता अपनी फिल्म 'भोला' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
TRP Week 47: रूपाली गांगुली की दमदार अदाकारी का जलवा कायम, टॉप पांच में इन सीरियल्स ने बनाई जगह