'मोहब्बतें' (Mohabbatein) फिल्म से सुर्खियां बटोर चुकीं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ रही हैं। यह शो पहले ही शूट हो चुका है और अब ऑन एयर हुआ है। शो में शमिता (Shamita Shetty) हर टास्क को बखूबी करती हुई दिखाई दे रही हैं। शमिता को लंबे समय बाद इस तरह से पर्दे पर देखना उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस बीच शमिता एक बार फिर से विवादों में फंस गई है जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब इस मामले पर शमिता की ओर से सफाई दी गई है।