शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' जब से फ्लॉप हुई है, उनके पास कोई नया काम नहीं आया है। बड़े प्रोडक्शन हाउस उनकी फिल्म 'जीरो' के बॉक्स ऑफिस नतीजों के इंतजार में थे और फिल्म फ्लॉप होते ही शाहरुख के साथ प्लान किए गाए सारे प्रोजेक्ट्स ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं।
राकेश शर्मा की जिस बायोपिक में वह काम कर रहे थे, वह उनके हाथ से निकल ही चुकी है। सूत्रों की मानें तो शाहरुख अब अमिताभ बच्चन की राह पर चलने की तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख की टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजों से एक धमाकेदार शो बनाने को लेकर चर्चा चल रही है।
इसके अलावा शाहरुख खुद को चरित्र भूमिकाओं के लिए भी मानसिक तौर से तैयार कर रहे हैं। शाहरुख, सलमान और आमिर खान के बाद आई पीढ़ी में से रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना ने हिंदी सिनेमा की पहली तीन पायदानों पर कब्जा जमा लिया है।
शाहरुख अब इन्हीं तीन सितारों में से किसी एक के साथ एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में हैं, जिसमें वह मेन लीड न होकर कोई दमदार किरदार करेंगे। इन तीन नए सितारों लिस्ट में से आयुष्मान खुराना ही ऐसे इकलौते एक्टर है, जिनके साथ 100 करोड़ी फिल्म बना चुके एक डायरेक्टर के पास शाहरुख का ऐसी कोई फिल्म करने का संदेश आया है।
खबरों की मानें तो इसके अलावा शाहरुख ने फरहान अख्तर के साथ 'डॉन 3' के लिए हाथ मिलाया है । शाहरुख की 'डॉन' फ्रेंचाइजी उनकी हिट फिल्मों में से एक है । जल्द ही फरहान और शाहरुख ये प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं ।