सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर इन दिनों जितनी बात सलमान खान की नहीं हो रही है, उससे ज्यादा बातें मीडिया से फिल्म में हीरोइन के भाई बने जैकी श्रॉफ कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ अपनी हर बातचीत में सलमान खान के उन दिनों की बातें कर रहे हैं, जब वह निर्देशक शशि लाल नायर के असिस्टेंट हुआ करते थे। जैकी ने शशि लाल के साथ चार फिल्मों में काम किया है, पर जैकी के सामने बतौर असिस्टेंट सलमान सिर्फ ‘फलक’ में पेश हुए। दोनों का याराना बहुत रहा है। लेकिन, एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों में भयंकर वाली हाथापाई होते होते बची थी। चलिए आज आपको यही किस्सा सुनाते हैं।
सलमान खान और जैकी श्रॉफ का दोस्ताना पुराना है। दोनों में उम्र के लिहाज से 10 साल का भी फासला नहीं है लेकिन जैकी श्रॉफ कहते हैं कि उन्होंने हमेशा सलमान को अपने बच्चे जैसा ही प्यार दिया। फिल्म ‘भारत’ के प्रचार के दौरान भी उन्होंने ये बात बार बार दोहराई और अब फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के समय भी जैकी का ये राग फिर से खूब सुनाई दे रहा है। किस्सा शुरू होता है जैकी श्रॉफ और फिल्म निर्देशक शशिलाल नायर के याराने से। ये वही निर्देशक हैं जिनके साथ मशहूर राइटर सलीम खान के बेटों सलमान खान और अरबाज खान ने बतौर असिस्टेंट काम करना शुरू किया था। शशि लाल नायर की बेटी काशवी भी अब निर्देशक बन चुकी हैं, और बतौर निर्देशक उनकी पहली फीचर फिल्म ‘सरदार का ग्रांडसन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
सलमान ने बतौर सहायक निर्देशक तीन फिल्मों ‘परिवार’, ‘फलक’ और ‘क्रोध’ में काम किया है। ‘फलक’ के समय ही जैकी श्रॉफ और सलमान खान करीब आए। तब जैकी श्रॉफ स्टार हुआ करते थे और सलमान यूनिट के एक असिस्टेंट डायरेक्टर। ये सच है कि जैकी ने उन दिनों सलमान को बहुत दुलार दिया। फिर वो दिन भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने देखा जब दोनों के बीच संगीता बिजलानी को लेकर तनातनी हो गई थी। फिल्म ‘बंधन’ के सेट पर ये तनातनी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि माहौल बहुत गरम हो गया और बड़ी मुश्किल से उस दिन दोनों को शांत किया जा सका। विवाद की वजह बनी थी फिल्म ‘त्रिदेव’ जिसमें जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी का एक बेहद रोमांटिक और कामुक गाना साथ में फिल्माया गया था।
1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंधन’ जिन लोगों ने देखी है, उन्हें पता होगा कि इस फिल्म में सलमान खान ने जैकी श्रॉफ की पत्नी के भाई का रोल किया है। फिल्म का एक संवाद, ‘जो जीजाजी बोलेंगे वो मैं करूंगा’ उन दिनों बहुत हिट हुआ था। और, तब जैकी श्रॉफ इस बात को लेकर सलमान को ताने भी मारा करते थे। इस फिल्म में साले-जीजा वाला ये रिश्ता फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में पलटी मार गया है। यहां जैकी श्रॉफ उस लड़की के भाई बने हैं जिसे राधे यानी सलमान खान से प्यार हो जाता है। पूरी फिल्म में कहीं भी ऐसा कोई संवाद नहीं है जिसमें ये रिश्ता प्रकट रूप में सामने आता हो, पर पूरी फिल्म खत्म होने के बाद, क्लाइमेक्स पूरा हो जाने के बाद, जब सलमान खान और जैकी श्रॉफ एक साथ लॉन्ग शॉट में दूर जाते नजर आते हैं तो जैकी श्रॉफ का संवाद सुनाई देता है, ‘अच्छा, जीजे..!’
कमाई के मामले में फिल्म ‘बंधन’ साल 1998 की 10 बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। उस साल ‘सत्या’, ‘दिल से’ और ‘मेजर साब’ जैसी फिल्मों से भी ज्यादा कमाई इस फिल्म ने की थी।फिल्म ‘बंधन’ में सलमान खान और जैकी श्रॉफ के अलावा रंभा और अश्विनी भावे की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। इसके अलावा श्वेता मेनन, शक्ति कपूर और मुकेश ऋषि ने फिल्म को मजबूत सहारा दिया है। 1992 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘पंडिथुराई’ की ये रीमेक बननी तो 1994 में ही शुरू हो गई थी लेकिन सलमान और जैकी श्रॉफ के पंगे के अलावा और भी वजहों से फिल्म लटकती रही और चार साल बाद जाकर 1998 में रिलीज हो सकी।