दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर कई संगीन आरोप लगाए हैं। रिया पर आरोप लगने के बाद शक की सुई फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट के ऊपर भी आ टिकी है। हाल ही में रिया और महेश भट्ट के कई चैट्स भी वायरल हुए हैं। इसी बीच रिया और महेश भट्ट के कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।