बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखते हैं। लेकिन वो मणिपुरी एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं ये बात तो सभी जानते हैं। अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बताया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। और, जल्द ही वो अपनी गर्लफ्रेंड को अपने माता-पिता से मिलवाने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक, रणदीप हुड्डा पिछले चार साल से लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं। रणदीप अपनी बहन अंजलि के काफी करीब हैं और वो पहले ही लिन को उनसे मिलवा चुके हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द रणदीप हुड्डा अपने परिजनों से लिन को मिलवा सकते हैं।
साल 2018 में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को नई दिल्ली के 'त्यागराज स्टेडियम' में बॉक्सिंग मैच के दौरान देखा गया था। लिन नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप का भी हिस्सा रह चुकी हैं। और, कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
लिन सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने मैरी कॉम, उमरीका और रंगून में भी काम किया है। लिन एक विदेशी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
बात करें रणदीप हुड्डा की तो वो अब अपनी छाप हॉलीवुड पर छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नजर आएंगे। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा था, 'मैंने इस फिल्म में बहुत मारधाड़ की है। शायद मैं पहला हिंदुस्तानी अभिनेता हूंगा, जिसने किसी हॉलीवुड फिल्म में इतनी ज्यादा मारधाड़ की हो। फिल्म के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ, निर्देशक सैम हारग्रेव और लेखक रुसो ब्रदर्स के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ है।'
इन 10 किरदारों ने सिनेमा के "कल्लू मामा" का सजाया करिश्मा, जज के रोल में लूट ली महफिल