बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को हुआ था। रणबीर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे हैं। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण रणबीर का भी फिल्मों में आना लाजमी था। रणबीर ने पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग ही छाप भी छोड़ी है। रणबीर के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी ऐसी फिल्मों के बारे में जो मील का पत्थर साबित हुई हैं...