ओम राउत द्वारा निर्देशित और प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर हाल ही में बेहद भव्य तरीके से अयोध्या में लॉन्च किया गया। इस टीजर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों को इसमें प्रयोग किए गए वीएफएक्स व सीजीआई (कंप्यूटर जनित दृश्य) खास पसंद नहीं आए और लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार अदा करने वाले सुनील लहरी ने भी 'आदिपुरुष' के टीजर को लेकर बात की है।
एक नए साक्षात्कार के दौरान, सुनील लहरी ने 'आदिपुरुष' के टीजर के बारे में बात करते हुए कहा कि "निश्चित रूप से इसे (वीएफएक्स) को पचाना मुश्किल था, उस समय 1987 में (रामायण टीवी सीरियल के समय) हम तकनीक के लिए नए थे और हमने अपने अधिकतम प्रयासों के साथ सर्वश्रेष्ठ हासिल करने की कोशिश की। यही वजह है कि 35 साल बाद आज भी लोगों ने इसकी सराहना की।" उन्होंने कहा- "युवा पीढ़ी को नहीं लगता कि शो में 'कार्टूनिश' प्रभाव था या मजाक उड़ाया गया था।"
इसके आगे ने कहा कि अगर यह तकनीक होती तो रामानंद साहब कुछ और बनाते और इससे बेहतर बनाते। मुझे विश्वास है कि भले ही हम वीएफएक्स में विकसित हुए हैं लेकिन रामानंद साहब ने जो उपलब्धि हासिल की उसे दोहराना मुश्किल है। "पहले सब काम मैनुअल होता था, आज सब प्रीसेट है और वह उसी पर टिके रहते हैं, वह प्रयास नहीं करना चाहते, भले ही हम हरे और नीले पर्दे का इस्तेमाल करते थे लेकिन हम एक-एक डिटेल का ध्यान रखते थे और मेहनत करते थे।"
सुनील लहरी ने रामायण के दृश्यों में डिटेलिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि जब हनुमान जी राम और लक्ष्मण को अपने कंधे पर लेकर गए थे तो इस सीन को शूट करने में 4 दिन का समय लगा था। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी स्टारर रामानंद सागर की रामायण का दोबारा से प्रसारण किया गया था और लोगों ने इसे पहले जितना ही प्यार दिया।