पैन इंडिया स्टार आर माधवन की अगली फिल्म ‘निशब्दम’ को लेकर हिंदी पट्टी में भी खासी उत्सुकताएं देखी जा रही हैं। एक मूक बधिर युवती और एक संगीतकार की इस पारलौकिक कहानी को लेकर इसे रिलीज करने वाली ओटीटी कंपनी के पास लगातार फोन आ रहे हैं। दर्शक जानना चाह रहे हैं कि दूसरी दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरह ये फिल्म हिंदी में डब होगी कि नहीं। सूत्र बताते हैं कि ओटीटी इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है और संभावना है कि इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया जाए।