फिल्म बाहुबली से लाखों दिलों को जीतने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'साहो' लंबे समय से चर्चा में है।
दो दिन पहले प्रभास ने अपना जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन फिल्म 'साहो' के मेकर्स की बधाई बेहद खास और सबसे अलग रही। उन्होंने फिल्म 'साहो' के मेकिंग वीडियो को रिलीज कर प्रभास को जन्मदिन की बधाई दी।
प्रभास के जन्मदिन पर मेकिंग वीडियो शेयर कर मेकर्स ने उनके फैंस के बीच फिल्म के उत्साह को भी बढ़ा दिया है। प्रभास के फैंस को 'साहो' का मेकिंग वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि यह रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 85 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 1 मिनट 23 सेकंड के इस मेकिंग वीडियो ने सभी के दिलों को जीत लिया है।
इस वीडियो में प्रभास जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। इतना ही वीडियो में फिल्म की अभिनेत्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी दिख रही हैं। वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म 'साहो' में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर का भी दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है। खास बात यह है कि 'साहो' के एक्शन सीन हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर केनी बेट्स की देख-रेख में बखूबी किए जा रहे हैं।
बता दें, 'साहो' एक अडवेंचर फैंटसी फिल्म है। 150 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म 'साहो' में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। 'साहो' तमिल और तेलुगू के अलावा हिन्दी में भी रिलीज होगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म बाहुबली को भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रह चुकी है।