इन दिनों बॉलीवुड से वैसे तो कई खबरें आ रही हैं। कई फिल्मी सितारे इस समय खूब लाइम लाइट बटोर रहे हैं। लेकिन इन सभी में से सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने अच्छे कामों की वजह से सुर्खियों में हैं। सोनू सूद इस समय देश के हीरो बने हुए हैं। बल्कि देश ही नहीं अब तो विदेशों और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सोनू के चर्चे आम हो गए हैं। अब हाल ही में पाकिस्तान के फेमस बच्चे अहमद शाह ने सोनू सूद के लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा है।