MeToo अभियान की आग बॉलीवुड में फैलती ही जा रही है। इस अभियान के तहत अब तक जो भी नाम सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं। कैंपन के तहत बॉलीवुड में खुले तौर पर कई महिला कलाकारों ने अपने साथ हुए शोषण का खुलासा किया है। अब इस मामले में एक और नाम जैस्मिन भसीन का जुड़ गया है।
जैस्मिन भसीन ने कहा, मैं ऑडिशन देने के लिए जाती हूं। डायरेक्टर और मेरी बातचीत शुरू होती है। वह मुझसे कहते हैं कि आप एक एक्ट्रेस बनने के लिए किस हद तक जा सकती हैं। मैं यह बात सुनकर थोड़ा सा ड़र जाती हूं। फिर उन्होंने मुझसे कहा, मैं तुमको बिकनी में देखना चाहता हूं। मुझे यह महसूस हो रहा था कि यहां पर कुछ गलत है। मैंने कहा रोल में तो इस तरह की कोई डिमांड नही हैं।
डायरेक्टर कहता हैं कि मैं तो बस तुम्हारी बॉडी और लुक्स को देखना चाहता हूं। उस समय मैंने बहुत सोच समझकर काम लिया। मैंने उनसे कहा कि अभी मैं ऑडिशन देने की स्थिति में नहीं हूं। उसके बाद मैं वहां से निकल जाती हूं। जैस्मिन ने कहा है कि अब समय आ गया है कि अब यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर अपनी बात को रखें।
बता दें कि जैस्मिन दो टीवी शो 'टशन ए इश्क और दिल से दिल तक में मुख्य भूमिका में थी। वह साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मी टू कैंपेन का असर मद्रास म्यूजिक अकेडमी पर भी पड़ा। इस साल होने वाले मरगाजी इवेंट से सात आर्टिस्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अकेडमी के प्रेसीडेंट ने बताया कि मीटू कैंपेन को देखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है।