हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। जब पौष मास में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो इस पर्व को मनाया जाता है। इसे कई जगहों पर उत्तरायण भी कहा जाता है। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी करने का चलन है। ऐसे में बॉलीवुड ने भी मकर संक्रांति को हमेशा ही धूमधाम से मनाया है। इस खास मौके पर आपको बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे गाने सुनाते हैं जिनमें पतंगबाजी का जोश देख आपका भी मन पतंग उड़ाने का करने लगेगा।