कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में बस चंद घंटे ही बचे हैं। 9 दिसंबर को दोनों एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हिंदू रीति-रिवाज के साथ साथ दोनों ईसाई धर्म से भी शादी करेंगे। उनकी शादी में 150 से ज्यादा मेहमान सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट में पहुंचेंगे। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस बीच कटरीना और विक्की कौशल से जुड़ी हर खबर लोग जानना चाहते हैं। चलिए दोनों की शादी से पहले जानते हैं कटरीना की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें।
इसलिए बदला नाम
कटरीना का असली नाम कटरीना टरकोटे है। उनका जन्म हांगकांग में हुआ था। पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं, जबकि मां सुजैन ब्रिटिश हैं। उनकी छह बहनें और एक भाई है। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद कटरीना ने अपना सरनेम बदल लिया था ताकि लोगों को उनका सरनेम लेने में समस्या न हो।
बचपन में हो गया तलाक
कटरीना जब छोटी थीं तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां ने अकेले ही अपने आठ बच्चों की परवरिश की। इस वजह से कटरीना पिता के प्यार से अनजान हैं। हालांकि बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपने पिता का सरनेम कैफ को अपने नाम के साथ लगाया।
बचपन से करने लगीं काम
कटरीना अपनी मां को सपोर्ट करने के लिए बचपन से ही काम करने लगीं थीं। वह 14 साल की उम्र से ही एक जूलरी ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने लगीं। यह प्रोजेक्ट उन्हें तब मिला था जब वह हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीत गई थीं।
बॉलीवुड करियर की शुरुआत
कटरीना कैफ ने 2003 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म बूम थी। हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद कैटरीना की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया जो सुपर हिट साबित हुई। सलमान के साथ कटरीना की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद भी किया था।