बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री कभी 'पठान' तो कभी फिल्मी सितारों पर निशाना साध रही हैं। कंगना के तेवर देखकर लग रहा है, ट्विटर पर अभिनेत्री की वापसी ने उनके अंदर नई एनर्जी भर दी है। सितारों और फिल्मों के बाद आजकल कंगना ने निशाने पर फिल्म माफिया हैं। कंगना रणौत ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म माफिया के खिलाफ अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही हैं। कंगना ने आज फिर अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी साझा करते हुए धमकी दे दी है।
अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाने वाली कंगना रणौत बीते दिन से फिल्म माफिया के ऊपर अपना गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर फिल्म माफिया को धमकी दे डाली है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'जो भी लोग मेरे लिए परेशान थे उन्हें बता दूं कि बीती रात से मेरे आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के। देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं।'
Grammy Awards 2023: ग्रैमी में बियॉन्से का दबदबा, रिकी ने बढ़ाया भारत का मान तो चूकीं पंडित रवि शंकर की बेटी
कंगना रणौत यहीं नहीं रुकीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह लिखती हैं, 'ये संदेश चंगू मंगू गैंग के लिए है- बच्चो, तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा है, सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हूं।' आपको बता दें, कल कंगना रणौत ने बीते दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि ‘मैं जब भी जहां भी जाती हूं, वहां मेरा पीछा किया जाता है। सड़कों से लेकर मेरे घर की पार्किंग तक वह मेरी जासूसी करने के लिए जूम लेंस लगाते हैं। यहां सबको यह पता है कि पैपराजी बॉलीवुड सितारों के पास तभी जाते हैं, जब उन्हें इसका पैसा मिलता है, लेकिन अगर मैं या मेरी टीम उन्हें एक भी पैसा नहीं दे रही है, तो हमारी खबर रखने के लिए उन्हें कौन पैसा दे रहा है।? सुबह 6:30 बजे मेरी फोटो क्लिक की गई, मुझे नहीं पता कौन उन्हें इसकी जानकारी दे रहा है।’

कंगना रणौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी आगामी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए चर्चाओं में बनी हुई हैं। यह फिल्म देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। अभिनय के साथ ही इस फिल्म में कंगना ने निर्देशन की कमान भी संभाली है। आपको बता दें, कुछ समय पहले कंगना ने खुलासा किया था कि इस फिल्म को पूरा करने के लिए उन्हें अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा था।
Romantic Films: महबूब से सच्ची मोहब्बत करना सिखाती हैं ये फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं लुत्फ