'देव डी', 'गली ब्वॉय' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली अभिनेत्री कल्कि केकलां इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरी सभी अनुभवों को हुम्स ऑफ बॉम्बे के साथ साझा किया है। इस दौरान उन्होंने बचपन से लेकर अनुराग कश्यप के साथ अपने रिश्ते तक को लेकर भी बात की।