{"_id":"642442256f08acdfa50e434d","slug":"filmy-wrap-kgf-yash-raghav-parineeti-chopra-kangana-ranaut-anushka-sharma-srk-virat-kohli-entertainment-news-2023-03-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Filmy Wrap: गोल्डी बराड़ ने सलमान को दी थी धमकी और रहमान के खिलाफ भी बना था गैंग, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Filmy Wrap: गोल्डी बराड़ ने सलमान को दी थी धमकी और रहमान के खिलाफ भी बना था गैंग, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 29 Mar 2023 07:58 PM IST
फिल्मी दुनिया और छोटे पर्दे से जुड़ीं नई जानकारियां हर दिन सामने आती रहती हैं। फैंस भी अपने फेवरेट सितारों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको मनोरंजन जगत की दिन भर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं। आइए जानते हैं की आज दिन भर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या कुछ नया हुआ।
2 of 11
शाहरुख खान, विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। आईपीएल के 16वें सीजन से पहले विराट कोहली और शाहरुख खान के फैंस आपस में भिड़ गए हैं। दोनों स्टार्स के बीच भले ही रिश्ते सुहाने हों, लेकिन इनके फैंस सोशल मीडिया पर आपस में खूब बहसबाजी कर रहे हैं। दोनों के फैंस अपने-अपने स्टार्स को बेस्ट बताने में तुले हुए हैं।
Shahrukh Khan Virat Kohli: ट्विटर पर शाहरुख खान VS विराट कोहली, दोनों के फैंस में क्यों छिड़ा वॉर?
विज्ञापन
3 of 11
अनुष्का शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अनुष्का शर्मा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि उनके चर्चा में रहने का विषय कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका टैक्स न चुकाना है। जिस वजह से हाल ही में उनपर सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने शिकंजा कसा है। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट ने हाल ही में साल 2012 और 2016 में एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लिया था। उन्हें कुछ टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। अनुष्का ने उस नोटिस को ही चुनौती दी थी। इस मामले में अब नया अपडेट सामने आया है।
Anushka Sharma: अनुष्का को करना पड़ा सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की नाराजगी का सामना, कोर्ट ने खारिज की दलील
फिल्म मेकर करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कलंक' अपनी चौथी सालगिरह मनाने के लिए तैयार है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक पुराना इंटरव्यू काफी चर्चा में है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान के रिश्ते को लेकर बयान दिया है। साल 2019 में आई फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन के दौरान आलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके पिता उनकी मां से मिले थे क्योंकि उनका 'एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर' था। उन्होंने कहा था कि जीवन में कभी-कभी कुछ चीजें किसी कारण से होती हैं।
Alia Bhatt: 'रणबीर धोखा देगा तब समझ आएगा’, बेवफाई पर पिता का किया बचाव तो ट्रोल्स ने आलिया को ऐसे लगाई लताड़
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।