अजय देवगन की 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' का दबदबा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है। हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3डी', कंगना रनौत की 'पंगा' और सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' भी फिल्म तानाजी की रफ्तार कम नहीं कर पाए हैं। ऐसे में एक नजर हालिया रिलीज हुई सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।
बता दें कि 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के साथ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक तरफ जहां तानाजी अभी तक कुल 255.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है तो वहीं दीपिका पादुकोण की 'छपाक' ने महज 34.03 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।
इसके साथ ही बात करें को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने अभी तक कुल 68.96 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी ओर 24 जनवरी को ही स्ट्रीट डांसर 3डी के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म पंगा ने अभी तक कुल 25.64 करोड़ रुपये की कमाई की है।
तानाजी, छपाक, पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी के बाद अब बात करें 31 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म जवानी जानेमन की तो सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म ने सिर्फ 16.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं गुल मकई ने सिर्फ 9 लाख तो हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर ने 11 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
इसके साथ ही बात करें फरवरी की तो इस महीने 'थप्पड़', 'मलंग', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'लव आज कल' जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। ऐसे में ये देखना बेशक दिलचस्प होगा कि क्या फरवरी में रिलीज हुई कोई फिल्म तानाजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।