रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड और नकारात्मक टिप्पणियों के बीच रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र' पर सबकी निगाहें थीं। ऐसे में पहले ही दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। पहले हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और दूसरे हफ्ते में भी इसका कारोबार बढ़िया रहा। वहीं, अब फिल्म की रिलीज का तीसरा हफ्ता भी पूरा होने वाला है। हालांकि अब इसके कलेक्शन पर शुक्रवार को रिलीज हुई पीएस 1 और विक्रम वेधा भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं।