इंसान चाहे कितना ही पैसे वाला क्यों ना हो बीमारियां किसी की सगी नहीं होती। ऐसे में बात करेंगे उन बॉलीवुड स्टार्स की जिन्होंने भयंकर बीमारियों से जंग जीती और कुछेक ऐसे भी हैं जो आज भी किसी ना किसी वजह से शारीरिक तौर पर परेशान हैं..तो जानते हैं इनके बारे में...
मनीषा कोईराला
90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मनीषा कोईराला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार रह चुकी हैं। बता दें कि मनीषा को ओवेरियन जैसे गंभीर कैंसर की स्टेज से गुजरना पड़ा। यह बीमारी उनको साल 2012 में हुई थी जिसे लंबे समय के उपचार के बाद ठीक कर लिया गया।
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक भी बीमारियों की चपेट से बच नहीं सके हैं। उन्हें टीबी जैसे घातक रोग ने घेर लिया था। लेकिन समय रहते उन्होंने इस खतरनाक बीमारी से निजात पा ली। वहीं, फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक्टर पुनीत इस्सर का पंच पेट में लगने से वह आज भी परेशान हैं।
शाहरुख खान
इस कड़ी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। दरअसल, वह अपने 27 साल के फिल्मी करियर में अब तक आठ बार सर्जरी करवा चुके हैं जिसमें आंख, घुटने, कंधे और गले तक की सर्जरी शामिल है।
लीजा रे
सुपरहिट फिल्म कसूर से लोगों की नजरों में छा जाने वालीं एक्ट्रेस लीजा रे भी कैंसर का शिकार रह चुकी हैं। उन्हें साल 2009 में व्हाइट ब्लड सेल्स में कैंसर था। यह बीमारी गिने-चुने लोगों में ही पाई जाती है। एक साल बाद उन्हें इस बीमारी से निजात मिली, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई क्योंकि यह एक लाइलाज बीमारी है।