{"_id":"63b9a9beefe8bf041637da25","slug":"bollywood-actresses-left-film-industry-after-marrying-cricketer-hardik-natasa-harbhajan-geeta-sangeeta-bijlani","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स से रचाई शादी, फिर इंडस्ट्री से रातों-रात हो गईं गुमनाम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood: इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स से रचाई शादी, फिर इंडस्ट्री से रातों-रात हो गईं गुमनाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 08 Jan 2023 10:31 AM IST
1 of 6
बॉलीवुड अभिनेत्रियां
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों का दिल सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के अलावा क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों पर भी आया है। भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है। एक तरफ जहां खिलाड़ियों के साथ अभिनेत्रियों के अफेयर्स की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं दूसरी तरफ कई बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिकेटर्स के साथ शादी रचा चुकी हैं। अक्सर वह कपल सुर्खियां भी बटोरता है। शादी के बाद कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में काम जारी रखा, लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली। ऐसे में चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने क्रिकेटर्स से शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया।
2 of 6
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक का आता है। नताशा एक सर्बियाई मॉडल, अदाकारा और डांसर हैं। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने शादी के बाद से अपने बॉलीवुड करियर से मुंह मोड़ लिया था। जब पूरे देश में कोरोनकाल के दौरान लॉकडाउन लगाया गया था, तब हार्दिक पंड्या और नताशा ने सादगी से शादी की थी। नताशा ने 2014 में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने 'अइयो जी' गाने पर डांस किया था। उसी साल वह रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा भी रहीं। वैसे तो नताशा ने कई गानों पर डांस किया, लेकिन 2017 में 'ओह मेरी महबूबा' गाने में उन्होंने खूब धूम मचाया था। इसके बाद 2019 में 'झलक दिखला जा रीलोडेड' सॉन्ग में आखिरी बार नजर आईं। 2020 की शुरुआत में ही हार्दिक और नताशा की सगाई हुई और फिर शादी। इसके बाद से ही नताशा स्टेनकोविक किसी फिल्म या गाने में नजर नहीं आई हैं।
जहीर खान और सागरिका घाटगे
इस लिस्ट में अगला नंबर क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे का है। बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान से शादी रचाई। सागरिका ने शाहरुख खान स्टारर ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्मी करियर को न कहते हुए उन्होंने 2017 में जहीर खान से शादी कर ली। उसी साल ही सागरिका की आखिरी फिल्म ‘इरादा’ आई थी। इसके बाद सागरिका बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं।
हरभजन सिंह और गीता बसरा
क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा भी उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। गीता बसरा ने 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। आठ साल तक गीता और हरभजन ने एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों ने 2015 में शादी रचा ली। हालांकि, गीता ने शादी के बाद 2015 में फिल्म ‘सेकेंड हेंड हस्बेंड’ और 2016 में फिल्म ‘लॉक’ में काम किया, लेकिन फिल्म 'लॉक' गीता की आखिरी फिल्म रही। इसके बाद से ही उन्होंने अभिनय की चकाचौंध दुनिया से दूरी बना ली।
युवराज सिंह और हेजल कीच
इस लिस्ट में क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच का नाम भी शामिल है। हेचल कीच आज भले ही क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी के रूप में पहचानी जाती हैं, लेकिन एक समय में वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। हेचल कीच एक मॉडल भी रह चुकी हैं। हेचल ने साल 2011 में आई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म 'बॉडीगार्ड' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उस फिल्म के बाद हेचल कीच ने लगभग 5 फिल्मों में काम किया। इसके बाद हेजल ने क्रिकेटर युवराज सिंह से साल 2016 में शादी रचा ली। उसी साल ही हेचल कीच आखिरी बार फिल्म 'बांके की क्रेजी बारात' में आइटम नंबर में नजर आईं। शादी के बाद हेचल कीच ने भी फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।