बिग बॉस के सीजन 13 को इसके पुराने सीजन में कंटेस्टेंट रहे सेलिब्रिटीज बड़े ही गौर से देखते हैं। तभी हर किसी के मुंह से सिर्फ बिग बॉस की ही बातें निकलती है। घर में कुछ भी होता है तो सभी के रिएक्शन्स तुरंत ही ट्विटर पर दिखने लगते हैं। हाल ही में शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं संभावना सेठ ने अरहान खान पर रिएक्शन दिया है।
संभावना सेठ अक्सर अरहान का मजाक उड़ाती नजर आती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अरहान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट किया है। यूजर ने ट्वीट किया था, 'वोट फॉर अरहान खान ट्रेंड कर रहा है'। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए संभावना सेठ ने मजेदार रिएक्शन दिया है। संभावना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या कोई मुझे मार सकता है'। संभावना का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
इसके अलावा संभावना ने एक ट्वीट और किया। इस ट्वीट में संभावना ने लिखा है, 'प्लीज कोई सेंटा को अंदर कहकर भेजो कि बोरे में अरहान खान को बांधकर बाहर ले आए। यही हमारी विश है।'
वैसे संभावना अधिकतर बिग बॉस को लेकर अपने रिएक्शन्स देती रहती हैं। संभावना इससे पहले भी अरहान को लकेर ट्वीट कर चुकी हैं। संभावना का मानना है कि अरहान की वजह से रश्मि अपना गेम नहीं खेल पा रही हैं। जब तक अरहान घर में नहीं थे तब तक रश्मि ने अच्छा खेला। अरहान के आते ही उनका खेल ही खत्म हो गया है।