फिल्मकार, लेखक और पूर्व सांसद प्रीतीश नंदी ने टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन के होस्ट दबंग अभिनेता सलमान खान के रवैए पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करके सलमान खान को आगाह किया है कि वह शो में स्त्रियों से द्वेष रखने वाले व्यक्ति न बनें। प्रीतीश को सलमान का रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली पर बरसना पसंद नहीं आया।
पिछले शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने 'बिग बॉस' के 14वें भी सीजन में प्रतियोगी बनकर आईं अभिनेत्री रूबीना दिलैक को बात का बतंगड़ बनाने वाली बताया। उन्होंने रुबीना से कहा कि राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के पैंट का नारा अगर पकड़कर खींचा था तो रुबीना को इस पर भारी प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं थी। राखी तो यह सब मनोरंजन करने की नीयत से कर रही थीं। सलमान खान की यह बात प्रीतीश नंदी के अलावा बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई।
दरअसल, बिग बॉस 14 के बीते शुक्रवार के एपिसोड में एक टास्क के दौरान राखी सावंत ने लोगों का मनोरंजन करने के चक्कर में अभिनव शुक्ला के पैंट का नारा पकड़ कर खींच दिया। इससे अभिनव शुक्ला भी नाराज हुए और रूबीना भी। रुबीना ने राखी के इस बर्ताव पर थोड़ी ज्यादा प्रतिक्रिया दी और राखी को भला बुरा कहा। लेकिन, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने इस घटना पर राखी को नहीं, बल्कि उल्टा रुबीना को ही डांट दिया।
उधर, सलमान ने इसी एपिसोड में निक्की तंबोली को भी बदतमीज लड़की का करार दे दिया। सलमान ने निक्की से कहा कि वह हमेशा बदतमीजी ही करती हैं। सलमान कहते हैं, 'देखो, बदतमीजी के अलावा हमें यहां पर तो कोई क्वालिटी नजर आ नहीं रही है। आपने न सिर्फ घर में प्रतियोगी बनकर आए लोगों के साथ बदतमीजी की, बल्कि घर के अंदर आए मीडिया सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की। ये चीजें सीधे आपकी परवरिश पर सवाल उठाती हैं।'
सलमान खान की यह बातें प्रीतीश नंदी को पसंद नहीं आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बिग बॉस देखते हुए हैं मैंने देखा है कि सलमान अक्सर रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली के प्रति ही थोड़े ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं। ये दोनों मेरी पसंदीदा प्रतियोगी हैं। इस शो को देखने वाले लोग लगता है सलमान खान के अंधभक्त हो गए हैं। सलमान खान आप स्त्रियों से द्वेष रखने वाले व्यक्ति मत बनो।' प्रीतीश नंदी की यह बात काफी लोगों को पसंद आ रही है। लोग उनकी इस बात का समर्थन कर रहे हैं।