बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख और गौरी बेहद परेशान हैं। जेल में दिन काट रहे बेटे के दर्द को देखकर दोनों ही असहाय महसूस कर रहे हैं। तमाम कानूनी प्रयासों के बाद भी बेटे आर्यन खान के जेल से बाहर न आने के बाद शाहरुख खान और गौरी बेहद परेशान हैं। वह बाहर से तो स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं, लेकिन अंदर से पूरी तरह टूट चुके हैं। जिसके कारण शाहरुख और गौरी को न के बराबर ही नींद आ रही है। हाल में ही गौरी खान के जन्मदिन पर उन्हें कोर्ट के बाहर नम आंखों के साथ देखा गया था। गौरी को उम्मीद थी कि उनके बेटे को बेल मिल जाएगी। लेकिन इसके विपरीत कोर्ट ने आर्यन को जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया। यहां तक की आर्यन खान भी कोर्ट के फैसले के बाद भावुक दिखे थे। वह एनसीबी दफ्तर में अपने पिता शाहरुख खान से बात करते हुए फूट फूटकर रोने लगे। इस बात ने शाहरुख को पूरी तरह से तोड़ दिया।
दोनों ने छोड़ दिया खाना पीना
शाहरुख और गौरी की सिर्फ नींद ही गायब नहीं, बल्कि बेटे की याद में दोनों की भूख प्यास भी मर गई है। दरअसल, कोर्ट ने सख्त आदेश देते हुए कहा था कि आरोपियों को दूसरे आरोपियों की तरह ही रखा जाएगा। बिना इजाजत उन्हें बाहर का खाना नहीं मिलेगा। वह जेल का खाना ही खाएंगे। इतना ही नहीं सभी आरोपियों को सुबह 6 बजे उठना होगा। आर्यन को इस हालत में देख पाना शाहरुख-गौरी के लिए बेहद मुश्किल है।
नहीं लगा था मामला इतना लंबा चलेगा
रिपॉर्ट्स के अनुसार शाहरुख गौरी को नहीं लगा था कि ये मामला इतना लंबा चलेगा। आर्यन की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही आई शाहरुख ने तुरंत देश के बेस्ट लीगल एक्सपर्ट्स से इस मामले पर सलाह ली थी। जिसके बाद सतीश मानेशिंदे ने इस केस को अपने हाथों में लिया था। सतीश ने 'शाहरुख को आश्वासन दिलाया कि आर्यन को जल्द रिहा करवा देंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी को खारिज कर दी जिससे शाहरुख को बड़ा झटका लगा।
बेटे की सेहत की है चिंता
रिपॉर्ट्स के अनुसार गौरी और शाहरुख दिनभर में कई बार कॉल करके एनसीबी से अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं। शाहरुख को एजेंसी आर्यन से जुड़ी जानकारी मुहैया करा रही है। साथ ही आर्यन के परिवार ने उसके कपड़े और घर का बना खाना देने की रिक्वेस्ट भी की गई थी।
4 साल से ले रहे थे ड्रग्स
इस केस में एनसीबी ने अब तक केस में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने कोर्ट में बयान दिया है कि आर्यन खान ने खुद कबूल किया है उन्होंने पार्टी में चरस का सेवन किया था। आर्यन खान ने यह भी कबूल किया है कि वह 4 साल से चरस लेते थे।