अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन ही धीमी शुरुआत की थी और अब ये बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिखाई दे रही है। अब छठे दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है और यह फिल्म रिलीज अभी तक 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। तो चलिए छठे दिन की कमाई के साथ जानते हैं 'एन एक्शन हीरो' का अब तक का कलेक्शन।
अलग हटकर विषयों को चुनने वाले और अपने किरदारों में एक्सपेरिमेंट करने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना इस 'एन एक्शन हीरो' एक्शन किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत जैसे दमदार अभिनेता भी हैं लेकिन इन सबके बावजूद 'एन एक्शन हीरो' का जादू दर्शकों पर नहीं चल पा रहा है और शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने बुधवार को महज 80 लाख के आस-पास कलेक्शन किया है।
ये रहा अब तक का कलेक्शन
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' ने शुक्रवार को 1.31 करोड़ की ओपनिंग ली थी, वहीं दूसरे दिन थोड़ी सी बढ़त बनाते हुए फिल्म ने 2.16 करोड़ कमाए, तीसरे दिन रविवार को 2.52 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े और भी ज्यादा निराशाजनक आए हैं। छठे दिन का कलेक्शन लगाकर अब तक एन एक्शन हीरो ने तकरीबन 8.64 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की रिलीज के समय पहले से ही 'दृश्यम 2' और भेड़िया सिनेमाघरों में मौजूद थीं, जहां अजय देवगन की 'दृश्यम 2' जबरदस्त कमाई कर रही है तो वहीं 'भेड़िया' भी मैदान में डटी हुई है। ऐसे में इसका असर भी आयुष्मान खुराना की फिल्म पर पड़ा है, वहीं कहीं न कहीं खराब मार्केटिंग भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बाधा बनी है। साल 2022 में आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' और 'अनेक' रिलीज हुई हैं और ये दोनों फिल्में भी फ्लॉप रहीं। अब 'एन एक्शन हीरो' भी इसी राह पर है।