{"_id":"646c18e6679be0d1d0056516","slug":"adah-sharma-the-kerala-story-actress-congratulates-indian-public-for-supporting-film-to-make-in-blockbuster-2023-05-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adah Sharma: 'द केरल स्टोरी' की बंपर सफलता से अदा शर्मा गदगद, बोलीं- लोगों के दिलों को छू रही यह फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adah Sharma: 'द केरल स्टोरी' की बंपर सफलता से अदा शर्मा गदगद, बोलीं- लोगों के दिलों को छू रही यह फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 23 May 2023 07:36 AM IST
'द केरल स्टोरी' इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। 'पठान' के बाद यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर लगे हुए 18 दिन और विवादों के बावजूद फिल्म अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित कर रही है। फिल्म की कहानी केरल की 32,000 हिंदू महिलाओं को जबरन इस्लाम में परिवर्तित करने के अपने संदिग्ध दावे पर विवादों में फंस गई थी। लेकिन फिर भी दर्शक इसे देखने बड़ी उत्सुकता से सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर इसके निर्माता इस समय इसकी सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच अदा शर्मा ने भारतीयों को उनके प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है।
2 of 5
द केरल स्टोरी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध और तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स मालिकों का फिल्म को प्रदर्शित करने से इनकार के बावजूद भी 'द केरल स्टोरी' बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा भी फिल्म की रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरने लगी थीं। अदा फिल्म को लेकर लगातार अपने विचार साझा कर रही हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री 'द केरल स्टोरी' को मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए भी फैंस को धन्यवाद कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इसी क्रम में हाल ही में अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दर्शकों के लिए संदेश लिखा है।
विज्ञापन
3 of 5
अदा शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म को 'एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर' बनाने के लिए भारतीय जनता को बधाई देते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि उन्होंने थिएटर में अपनी फिल्म देखने के लिए बंगाल से असम जाने वाले लोगों का वीडियो देखा। फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अदा ने लिखा, 'भारतीय जनता को बधाई! आप सभी को बधाई, जिन्होंने होर्डिंग्स लगाए, पेंटिंग की, वीडियो पोस्ट किए, प्रचार किया, राज्यों में यात्रा की, थिएटर में टीकेएस देखने के लिए बंगाल से असम तक बस में सफर किया। आपकी फिल्म द केरल स्टोरी एक बड़ी ब्लॉकबस्टर है, अपनी सफलता में मुझे शामिल करने के लिए धन्यवाद।'
Ram Charan: हॉलीवुड में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं 'आरआरआर' सुपरस्टार राम चरण? एक्टर ने किया इस ओर इशारा
4 of 5
अदा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
अदा शर्मा आगे लिखती हैं, 'यह देखकर खुशी हुई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी द केरल स्टोरी इतने लोगों के दिलों को छू रही है। इसे ब्रिटेन में रिलीज हुए सिर्फ दो दिन हुए है। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों .... आपके संदेश भी पढ़ रहे हैं।' आपको बता दें, अदा शर्मा ने इससे पहले 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' जैसी फिल्मों में काम कर रखा है। लेकिन उन्हें जो सफलता का स्वाद 'द केरल स्टोरी' से चखने को मिला है वह किसी से भी नहीं मिला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।