बॉलीवुड एक्टर आर माधवन हमेशा से अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। बॉलावुड में होने वाली पार्टियों से दूर वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार को देते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले माधवन अपने परिवार और त्यौहारों की तस्वीर फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते। हाल में ही माधवन ने अपने बेटे वेदांत माधवन के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया था। जिसे लोगों का ढेरों प्यार मिला। दरअसल, वेदांत माधवन एक बेहतरीन स्विमर हैं। वेदांत ने एक बार फिर से अपने माता पिता और देश का नाम रौशन किया है। वेदांत ने हाल में ही स्वमिंग में 7 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसके बाद से ही फैंस आर माधवन को बधाईयां दे रहे हैं और उनकी परवरिश की तारीफ करते नहीं थक रहे।
7 मेडल किए अपने नाम
बेंगलुरु में हुई 47वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने 7 मेडल जीते हैं। वेदांत ने इस चैंपियनशिप में चार सिल्वर मेडल और तीन ब्रोन्ज मेडल जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रीले इवेंट में रजत पदक जीता है। जबकि 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
अभिषेक सिंघवी ने की तारीफ
राज्यसभा के मेंबर अभिषेक मनु सिंघवी ने भी सोशल मीडिया पर वेदांत की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-गुड जॉब वेदांत.. हमे आप पर और आपके पालन पोषण पर गर्व है।
आर्यन खान से हो रही तुलना
यूजर्स एक तरफ जहा वेदांत और आर माधवन की तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं दूसरी ओर शाहरुख के बेटे आर्यन खान जेल में हैं। यूजर्स संस्कारों की तुलना कर रहे हैं। यूजर्स के अनुसार एक देश के लिए मेडल जीत रहा है और दूसरा नशे के गलियारों में खोया हुआ है।
मैं भाग्यशाली पिता हूं
माधवन ने बेटे वेदांत के बर्थडे पर फैंस के साथ एक मैसेज शेयर किया था। उन्होंने बेटे के लिए लिखा था- मैं जिन चीजों में अच्छा हूं उस चीज में मुझे पीछे छोड़ने के लिए धन्यवाद। मेरा सीना गर्व से चौड़ा करने के लिए भी धन्यवाद। मैं तुमसे बहुत कुछ सिखूंगा। 16वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं उम्मीद करता हूं तुम बेहतर इंसान बनोगे। मैं एक सौभाग्यशाली पिता हूं।