90 के दौर में अभिजीत भट्टाचार्य युवाओं के सबसे चहेते गायकों में एक रहे। वादा रहा सनम, ओले ओले, जरा सा झूम लूं मैं और झांझरिया जैसे गाने गाकर अभिजीत ने तहलका मचा दिया था। इसके बाद उनकी एल्बम 'तेरे बिना' के गानों ने लोगों पर खूब जादू चलाया। 30 अक्तूबर 1958 को पैदा हुए अभिजीत का नाम खूब विवादों में भी रहा। जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ विवाद।