बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी वेब सीरीज के नए सीजन के साथ लौट आई हैं। अभिनेत्री की वेब सीरीज 'आर्या 3' का धमाकेदार टीजर जारी किया गया, जिसमें वह एकदम दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। 'आर्या 3' से आई सुष्मिता सेन की इस पहली झलक को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए 'आर्या 3' की झलक दिखाई है। इसके साथ ही बताया गया है सीरीज जल्द ही रिलीज होगी और फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'वो वापस आ गई है और उसका मतलब बिजनैस।' 16 सेकंड के इस टीजर में सुष्मिता सेन को बेहद दमदार तरीके से दिखाया गया है। ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स टॉप में वह पहले पिस्टल को लोड करती नजर आती हैं और फिर सिगर पीते हुए कैमरे की ओर देखती हैं।
'आर्या 3' के टीजर को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक ने लिखा, 'मैं नए सीजन के लिए बहुत एक्साइडेट हूं', तो दूसरे ने लिखा, 'इंतजार नहीं होता, बहुत ही बढ़िया सीरीज है।' वहीं, सुष्मिता सेन की बेटी ने भी रिनी ने कमेंट करने के साथ ही टीजर को इंस्टा स्टोरी में लगाया है। इसके साथ रिनी ने लिखा, 'यू आर अनरियल।' वहीं, अभिनेत्री ने एक्स बायफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी बड़े ही अनोखे अंदाज से अपना रिएक्शन रिकॉर्ड कर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'यार ये तो बनता था। आपको भी इसे देखकर ऐसा ही लगा होगा।'
Kangana-Urfi: 'पठान' को लेकर कंगना-उर्फी में छिड़ी ट्विटर वॉर, बहस में पीएम मोदी का भी नाम शामिल
