विज्ञापन

Navratri 2023 Rinku Ghosh: नवरात्रि से पहले रिंकू घोष ने धरा देवी का रूप, नौ साल बाद इस फिल्म से होगी वापसी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 20 Mar 2023 02:58 PM IST
Bhojpuri film Aangan ki Laxmi Trailer released rinku ghosh to make a come back after hiatus of nine years
1 of 5
भोजपुरी सिनेमा में अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री रिंकू घोष की भोजपुरी सिनेमा में वापसी नौ साल के बाद भोजपुरी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' के जरिए होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रविवार की शाम रिलीज कर दिया गया। फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' आस्था और विश्वास पर आधारित है, जिसमे रिंकू घोष माता लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जिस घर में बहू, बेटी की इज्जत नहीं होती वहां से माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं। 
Bhojpuri film Aangan ki Laxmi Trailer released rinku ghosh to make a come back after hiatus of nine years
2 of 5
विज्ञापन
फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म का नायक एक रिक्शा चला रहे हैं, उसकी बेटी का किरदार निभा रही संचिता बनर्जी भी अपने पिता की मदद करने के लिए रिक्शा चलती है। भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी फिल्म में एक अमीर परिवार के मुखिया के किरदार में हैं। उनका किरदार अपने घर परिवार के लोगों से बहुत परेशान नजर आता हैं। इस अमीर शख्स की नजर जब इस रिक्शेवाली की बेटी पर पड़ती है तो उसे लगता गै कि यह लक्ष्मी जैसी लड़की उनके घर में आएगी तो उनके घर को स्वर्ग बना देगी। इसलिए अपने छोटे बेटे की शादी उस लड़की से घर देते है।
विज्ञापन
Bhojpuri film Aangan ki Laxmi Trailer released rinku ghosh to make a come back after hiatus of nine years
3 of 5
ट्रेलर के हिसाब से जो कहानी समझ आती है, उसके मुताबिक शादी के बाद अमीर घर की जेठानिया इस गरीब बहू को बहुत ताना देती हैं। घर में इस तरह की अशांति और अपना अपमान देखकर माता लक्ष्मी नाराज होकर जाने लगती हैं। रिक्शेवाले की बेटी माता लक्ष्मी की बहुत बड़ी भक्त है। अब माता लक्ष्मी को रोकने के लिए वह क्या कदम उठाती है और माता लक्ष्मी प्रसाद स्वरूप क्या उसे देती हैं? घर में कलह और अशांति कैसे दूर होती है? इसी के इर्द गिर्द फिल्म का ताना बाना बुना गया है।

यह भी पढ़ें: सेल्वा की विवादित फिल्म 'बकासुरन' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देखें
Bhojpuri film Aangan ki Laxmi Trailer released rinku ghosh to make a come back after hiatus of nine years
4 of 5
विज्ञापन
भोजपुरी फिल्म 'आंगन  की लक्ष्मी' के निर्देशक अनिल नैनन हैं। इस फिल्म में रिंकू घोष के अलावा संचिता बनर्जी, रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, रिंकू घोष, संजय पांडेय, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, ग्लोरी मोहंता, श्वेता वर्मा, प्रेम दूबे , करण पांडेय व अन्य की मुख्य भूमिकाएं हैं। रिंकू घोष इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा में नौ साल के बाद वापसी कर रही हैं। रिंकू घोष की आखिरी फिल्म 'नगीना' 2014 में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रिलीज हुई और साल 2015 में वह बिजनेसमैन अमित दत्ता रॉय से शादी करके मस्कट चली गई थी।  कोविड के बाद वह अपने पति के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं। 

यह भी पढ़ें: कोविड महामारी के दौरान भूमि की मदद को आगे आए थे अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
Bhojpuri film Aangan ki Laxmi Trailer released rinku ghosh to make a come back after hiatus of nine years
5 of 5
विज्ञापन
भोजपुरी सिनेमा में रिंकू घोष ने  'सुहागन बना सजना हमार' से अपने करियर की शुरुआत की थी । इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह जैसे भोजपुरी के कई नायकों के साथ कई हिट फिल्में दे चुकी रिंकू घोष की साल 2014 के आखिरी में फिल्म 'नगीना' रिलीज हुई थी। अब नौ साल के बाद उनकी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' रिलीज होने जा रही है। इससे पहले रिंकू घोष, यश कुमार मिश्रा की भोजपुरी फिल्म 'इंस्पेकर धाकड़ सिंह' के एक गाने में नजर आई थीं। 'आंगन की लक्ष्मी' के बाद रिंकू घोष की भोजपुरी फिल्म 'नवरात्रि' रिलीज  होगी, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी है, इससे अलावा रिंकू घोष ने 'देवरानी जेठानी' नामक एक फिल्म की भी शूटिंग पूरी की है। 

यह भी पढ़ें: जान से मारने की धमकियों के बीच 'जी रहे थे हम' गाने का टीजर रिलीज, सलमान ने खुद दी है आवाज
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें