{"_id":"641824374e388067ea05344b","slug":"bhojpuri-film-aangan-ki-laxmi-trailer-released-rinku-ghosh-to-make-a-come-back-after-hiatus-of-nine-years-2023-03-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Navratri 2023 Rinku Ghosh: नवरात्रि से पहले रिंकू घोष ने धरा देवी का रूप, नौ साल बाद इस फिल्म से होगी वापसी","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Navratri 2023 Rinku Ghosh: नवरात्रि से पहले रिंकू घोष ने धरा देवी का रूप, नौ साल बाद इस फिल्म से होगी वापसी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 20 Mar 2023 02:58 PM IST
भोजपुरी सिनेमा में अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री रिंकू घोष की भोजपुरी सिनेमा में वापसी नौ साल के बाद भोजपुरी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' के जरिए होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर रविवार की शाम रिलीज कर दिया गया। फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' आस्था और विश्वास पर आधारित है, जिसमे रिंकू घोष माता लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जिस घर में बहू, बेटी की इज्जत नहीं होती वहां से माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं।
2 of 5
रिंकू घोष
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म का नायक एक रिक्शा चला रहे हैं, उसकी बेटी का किरदार निभा रही संचिता बनर्जी भी अपने पिता की मदद करने के लिए रिक्शा चलती है। भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी फिल्म में एक अमीर परिवार के मुखिया के किरदार में हैं। उनका किरदार अपने घर परिवार के लोगों से बहुत परेशान नजर आता हैं। इस अमीर शख्स की नजर जब इस रिक्शेवाली की बेटी पर पड़ती है तो उसे लगता गै कि यह लक्ष्मी जैसी लड़की उनके घर में आएगी तो उनके घर को स्वर्ग बना देगी। इसलिए अपने छोटे बेटे की शादी उस लड़की से घर देते है।
विज्ञापन
3 of 5
रिंकू घोष
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ट्रेलर के हिसाब से जो कहानी समझ आती है, उसके मुताबिक शादी के बाद अमीर घर की जेठानिया इस गरीब बहू को बहुत ताना देती हैं। घर में इस तरह की अशांति और अपना अपमान देखकर माता लक्ष्मी नाराज होकर जाने लगती हैं। रिक्शेवाले की बेटी माता लक्ष्मी की बहुत बड़ी भक्त है। अब माता लक्ष्मी को रोकने के लिए वह क्या कदम उठाती है और माता लक्ष्मी प्रसाद स्वरूप क्या उसे देती हैं? घर में कलह और अशांति कैसे दूर होती है? इसी के इर्द गिर्द फिल्म का ताना बाना बुना गया है।
भोजपुरी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' के निर्देशक अनिल नैनन हैं। इस फिल्म में रिंकू घोष के अलावा संचिता बनर्जी, रानी चटर्जी, कुणाल सिंह, रिंकू घोष, संजय पांडेय, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर, ग्लोरी मोहंता, श्वेता वर्मा, प्रेम दूबे , करण पांडेय व अन्य की मुख्य भूमिकाएं हैं। रिंकू घोष इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा में नौ साल के बाद वापसी कर रही हैं। रिंकू घोष की आखिरी फिल्म 'नगीना' 2014 में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रिलीज हुई और साल 2015 में वह बिजनेसमैन अमित दत्ता रॉय से शादी करके मस्कट चली गई थी। कोविड के बाद वह अपने पति के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं।
भोजपुरी सिनेमा में रिंकू घोष ने 'सुहागन बना सजना हमार' से अपने करियर की शुरुआत की थी । इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह जैसे भोजपुरी के कई नायकों के साथ कई हिट फिल्में दे चुकी रिंकू घोष की साल 2014 के आखिरी में फिल्म 'नगीना' रिलीज हुई थी। अब नौ साल के बाद उनकी फिल्म 'आंगन की लक्ष्मी' रिलीज होने जा रही है। इससे पहले रिंकू घोष, यश कुमार मिश्रा की भोजपुरी फिल्म 'इंस्पेकर धाकड़ सिंह' के एक गाने में नजर आई थीं। 'आंगन की लक्ष्मी' के बाद रिंकू घोष की भोजपुरी फिल्म 'नवरात्रि' रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी है, इससे अलावा रिंकू घोष ने 'देवरानी जेठानी' नामक एक फिल्म की भी शूटिंग पूरी की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।