भारत के टॉप टेन आर्टिस्ट में शुमार मानव गुप्ता ने पॉटरी आर्ट के जरिए संस्कृतियों को जोड़ने का बेहतरीन प्रयोग किया है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की वाहक गंगा को चाक मिट्टी की कला के जरिए दुनिया की दूसरी नदियों से जोड़ने का रचनात्मक बीड़ा उठाया है, जिसकी तारीफ चारों ओर हो रही है।
पॉटरी आर्ट में भारत की ख्याति को विश्व भर में फैलाने वाले आर्टिस्ट मानव गुप्ता ने पॉटरी आर्ट ऑफ इन्सटॉलेशन के जरिए गंगा के नए स्वरूप को पेश किया है।
नोएडा में लगे इस अनूठे संग्रहालय में रोज भारी भीड़ खिंच रही है। ये संग्रहालय 18 फरवरी तक जनता के लिए खुला रहेगा।
जिस तरह कुम्हार के हाथों से बना माटी का घड़ा जल को निर्मल कर देता है, मानव के अनूठे पॉटरी आर्ट ने भारतीय संस्कृति को विश्व भर के सामने अतुल्य रूप से पेश किया है।
दुनिया में अपनी तरह के अनूठे आर्टिस्ट के रूप में ख्याति प्राप्त मानव गुप्ता ने पूरी शिद्दत से देशों की संस्कृति पालक नदियों को एक दूसरे से जोडने की कोशिश की है जो फलीभूत हुई है इस अनूठे संग्रहालय के रूप में।
संग्रहालय की थीम है 'एक्जेवेशन इन हायमन ऑफ क्ले', जिसके तहत मानव गुप्ता ने गंगा की संस्कृति को मिसीसिपी तक पहुंचाने का प्रयत्न किया है।