{"_id":"5ae054bd4f1c1b56098b652a","slug":"chandigarh-haryana-dabangg-lady-ips-officer-sangeeta-kalia-biography","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Success Story: पिता कारपेंटर, 6 नौकरियां छोड़कर IPS बनीं, मंत्री से भिड़ीं और सजा भी झेलीं; जानिए कौन हैं यह","category":{"title":"Success Stories","title_hn":"सफलताएं","slug":"success-stories"}}
Success Story: पिता कारपेंटर, 6 नौकरियां छोड़कर IPS बनीं, मंत्री से भिड़ीं और सजा भी झेलीं; जानिए कौन हैं यह
ब्यूरो/अमर उजाला, पानीपत(हरियाणा) Updated Mon, 27 Mar 2023 03:01 PM IST
IPS Sangeeta Kalia: हरियाणा में तैनात आईपीएस अधिकारी संगीता कालिया की गिनती तेज-तर्रार महिला अधिकारियों में होती है। उनके पिता पुलिस विभाग में कारपेंटर थे। वह छह नौकरियां छोड़कर आईपीएस बनीं। एसपी पद पर रहते हुए बीजेपी मंत्री से भिड़ींं और सजा भुगतीं। जानिए कौन है ये तेजतर्रार अफसर।
2 of 9
एसपी संगीता कालिया
विज्ञापन
हम बात कर रहे हैं, उस महिला एसपी की जो मीटिंग में मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं और फिर उनका तबादला कर दिया गया था। याद आ गई होंगी, नहीं आई तो हम बात देते हैं। ये हैं एसपी संगीता कालिया, जो मौजूदा वक्त में रेलवे में एसपी के पद पर कार्यरत हैं।
विज्ञापन
3 of 9
एसपी संगीता कालिया
संगीता वही एसपी हैं, जिनकी 27 नवंबर 2015 को फतेहाबाद में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बहस हो गई थी। उस समय अनिल विज वहां के कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष थे। एक शिकायत की सुनवाई के दौरान विज ने कालिया को गेट आउट कह दिया था। कालिया बाहर नहीं गई तो विज को खुद बैठक छोड़नी पड़ी थी। बाद में कालिया का तबादला कर दिया गया था।
4 of 9
एसपी संगीता कालिया
विज्ञापन
संगीता कालिया का वर्ष 2018 में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से विवाद हुआ था। तब भी वह चर्चा में रहीं। अनिल विज फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे। नशे की बिक्री संबंधित एक शिकायत पर विज ने संगीता कालिया से जवाब मांगा। तब संगीता कालिया ने जवाब दिया कि हमने शराब तस्करों पर साल में ढाई हजार मामले दर्ज कर दिए। पुलिस किसी को गोली तो मार नहीं सकती। इसी बात पर विज व संगीता कालिया के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद बैठक बीच में ही रोकनी पड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 9
एसपी संगीता कालिया
विज्ञापन
उड़ान सीरियल से ली थी प्रेरणा
आईपीएस संगीता कालिया के पिता धर्मपाल फतेहाबाद पुलिस में पेंटर थे और 2010 में वहां से रिटायर हुए। संगीता ने अपनी पढ़ाई भिवानी से की और 2005 में पहली यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन 2009 में तीसरे प्रयास में परीक्षा पास हुई। संगीता कालिया के मुताबिक, उन्हें पुलिस में आने की प्रेरणा उड़ान सीरियल देख कर और उनके पिता से मिली है। उनके पति विवेक कालिया भी हरियाणा में एचसीएस हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।