JEE Mains 2023 Paper Analysis by Expert: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा मंगलवार, 31 जनवरी को भी दो पारियों में हुआ। अधिकतर विद्यार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर थोड़ा आसान था जबकि दूसरी पारी का पेपर पहले के मुकाबले टफ रहा। हालांकि, फिजिक्स और कैमिस्ट्री के पेपर औसत स्तर के थे। आज परीक्षा का आखिरी दिन है। जेईई मेन एक्सपर्ट और कोटा कोचिंग के गुरु डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक और रिस्पॉन्स के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दोनों पारियों में मैथ्स का पेपर कठिन स्तर का रहा। वहीं, पूर्व के दिनों की अपेक्षा फिजिक्स व कैमिस्ट्री के पेपर सामान्य रहे हैं।
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023: जेईई मेन पेपर के एनालिसिस में बोले एक्सपर्ट, मैथ्स-कैमिस्ट्री कठिन तो फिजिक्स रही सामान्य
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023: जेईई मेन पेपर के एनालिसिस में बोले एक्सपर्ट, मैथ्स-कैमिस्ट्री कठिन तो फिजिक्स रही सामान्य