JEE Mains 2023 Paper Analysis by Expert: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा तीन दिन के अंतराल के बाद बीई-बीटेक के लिए जेईई-मेन परीक्षा रविवार को फिर शुरू हुई। स्टूडेंट्स के फीडबैक प्राप्त रिस्पॉन्स के आधार पर यह कहा जा सकता है कि 29 जनवरी को पहली पारी का पेपर दूसरी पारी की अपेक्षा औसत से अधिक कठिन रहा। जहां मैथ्स और कैमिस्ट्री ने विद्यार्थियों को उलझाया तो वहीं, फिजिक्स सामान्य रही।
कोटा के नामचीन कोचिंग गुरु डॉ बृजेश माहेश्वरी सर ने बताया कि कैमिस्ट्री में कुछ टॉपिक्स के सत्य-असत्य कथन के सवाल पहली बार पूछे गए। पेपर पैटर्न में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। 20 सवाल मल्टीपल च्वॉइस के थे, जिसमें से 2-3 एसरशन-रीजनिंग (कथन और कारण) वाले थे। जबकि 10 न्यूमेरिकल वैल्यू के रहे। हालांकि, न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 में से पांच सवाल ही हल करने थे।
JEE Main 2023 फिजिक्स का पेपर कॉन्सेप्चुअल रहा
बीएम सर के अनुसार, पहली पारी का पेपर मध्यम स्तरीय कहा जा सकता है। ये फॉमूर्ला बेस्ड न होकर कॉन्सेप्चुअल रहा। हर चेप्टर से सवाल पूछे गए। कक्षा 11वीं से 45 और 55 फीसदी सवाल कक्षा 12वीं से पूछे गए। कक्षा 11वीं के यू एंड डी, काइनेमेटिक्स, फ्रिक्शन, सर्कुलर मोशन, कोलिजन, रोलिंग से सवाल पूछे गए। इसी के साथ एसएचएम, सरफेस टेंशन, इलास्टिसिटी और थर्मोडायनेमिक प्रोसेस से भी सवाल पूछे गए।
वहीं, कक्षा 12वीं में इलेक्ट्रोस्टेटिक, जियोमेट्रिकल ऑप्टिक्स, ग्रेविटेशन, मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट, ईएमआई, एसी, डॉप्लर इफेक्ट, न्यूक्लियर फिजिक्स जैसे टॉपिक्स सवाल पूछे गए थे। जेईई मेन के एक्सक्लूसिव टॉपिक सेमी कंडक्टर और कम्यूनिकेशन से भी सवाल पूछे गए। जबकि दूसरी पारी में पेपर सामान्य रहा। पेपर में सर्कुलर मोशन, रोटेशन, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, मॉर्डन फिजिक्स से सवाल पूछे गए। इस पेपर में सेंटर ऑफ मास, इलास्टिसिटी, कैपेसिटेंस, सेमी कंडक्टर, स्ट्रिंग वेव से सवाल नहीं पूछा गया। जबकि स्टेटमेंट बेस्ड सवालों की संख्या 4-5 रही।
JEE Main 2023 कैमिस्ट्री ने पहली पारी में खूब छकाया
डॉ बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि पहली पारी का कैमिस्ट्री पेपर कठिन रहा, जिसमें सत्य व असत्य कथन, सही उत्तर मिलान करो के प्रश्न थे। फिजिकल कैमिस्ट्री में मोलरता, कॉम्प्रेसिब्लिटी फैक्टर, परमाणु संरचना, रासायनिक साम्य, आयनिक साम्य, वैद्युत रसायन, द्रव विलयन, सरफेस कैमिस्ट्री से संबंधित सवाल पूछे गए। कैमिकल काइनेटिक्स से संबंधित कथन के सवाल पहली बार जेईई मेस में पूछे गए। अकार्बनिक रसायन में हाइड्रेशन ऊर्जा, प्रकाशीय समावयवता, मॉन्ड प्रक्रम, ओसवाल्ड प्रक्रम, हाइड्राइड, साल्ट एनालिसिस, पी-ब्लॉक की रासायनिक अभिक्रिया, एनवायरनमेंटल कैमिस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे गए। वहीं, कार्बनिक रसायन में अम्लीय सामर्थ्य तुलना, एलएस टेस्ट, क्लीमेशन रिडक्शन, ओजोनोलिसिस, एमाइड टेस्ट, विटामिन्स कैमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ से सवाल पूछे गए।
JEE Main 2023 दूसरी पारी में और कठिन रही कैमिस्ट्री
जबकि दूसरी पारी में कैमिस्ट्री का पेपर और कठिन रहा। भौतिक रसायन में मोल, सांद्रता, रेडॉक्स, ठोस अवस्था, द्रव अवस्था, केमिकल काइनेटिक्स, केमिकल साम्य, आयनिक साम्य एवं सरफेस कैमिस्ट्री से सवाल पूछे गए। कार्बनिक रसायन में हैलोजन डेरिवेटिव, कार्बोऑक्सिलिक एसिड एवं डेरिवेटिव, अपचयन, बायोमोलीक्यूल, पॉलीमर व कैमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ से सवाल पूछे गए। अकार्बनिक रसायन में पीरियोडिक टेबल, केमिकल बॉन्डिंग, कॉर्डिनेशन कैमिस्ट्री, मेटलर्जी, साल्ट एनालिसिस, एस एंड डी ब्लॉक, हाइड्रोजन व इसके कंपाउंड एवं एनवायरमेंटल कैमिस्ट्री से प्रश्न पूछे गए थे।
JEE Main 2023 थोड़ा लैंदी रहा मैथ्स का पेपर
पहली पारी में मैथ्स का पेपर थोड़ा लैंदी और कठिन रहा। लगभग सभी चैप्टर से सवाल पूछे गए। एरिया, प्रोबेबिलिटी, डेफिनेट इंटीग्रेशन, सर्किल, सरल रेखा से आए सवाल कठिन रहे। इसी तरह ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमेट्री और सोल्युशन ऑफ ट्राइंगल के मिक्स सवाल पूछे गए। दूसरी पारी में मैथ्स सेक्शन लैंदी व कैलकुलेटिव रहा। एमसीक्यू प्रश्न इंटीजर प्रश्नों की तुलना में आसान थे। एलजेब्रा से क्वाड्रेटिक, प्रोग्रेशन, प्रोबेबिलिटी, डिटरमिनेंट कॉम्प्लेक्स, बाइनोमिअल से सवाल पूछे गए। कैलकुलस में फंक्शन, लिमिट, एओडी, इंटीग्रेशन, ज्योमेट्री में वेक्टर, थ्रीडी से तीन से चार प्रश्न तथा दो डी से सरल रेखा, सर्किल व कोनिक्स से मिक्स सवाल आए थे।