लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी, सीएम योगी ने दिए सख्ती के निर्देश

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 30 Jan 2023 12:21 PM IST
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
1 of 4
UP Board Exam 2023 UPMSP Important Guidelines: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने राज्य में निष्पक्ष और नकल मुक्त बोर्ड परीक्षाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर UP Board परीक्षाओं को निष्पक्ष व नकल मुक्त कराने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी इन्विजिलेटर बाहर से होंगे, जबकि जिस विषय की परीक्षा होनी है उस विषय के शिक्षक को इन्विजिलेटर के तौर पर ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा।  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
2 of 4
विज्ञापन

UP Board Exam 2023 प्रत्येक पांच परीक्षा कक्ष के बाद एक निरीक्षक की तैनाती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार, किसी भी महिला परीक्षार्थी की तलाशी पुरुष निरीक्षक द्वारा नहीं ली जाएगी और छात्रों की तरह निरीक्षकों को भी परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षक होंगे जबकि 40 से अधिक छात्रों वाले परीक्षा कक्ष में तीन निरीक्षक होंगे। प्रत्येक पांच परीक्षा कक्ष के बाद एक निरीक्षक तैनात किया जाएगा। एक परीक्षा केंद्र पर आवश्यक संख्या में निरीक्षकों की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी और माध्यमिक शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि प्राथमिक शिक्षक सबसे बाद में आएंगे। 

 

विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा
3 of 4

UP Board Exam 2023 छात्राओं के लिए महिला निरीक्षकों की तैनाती

दिशा-निर्देश में आगे कहा गया है कि जिन केंद्रों पर छात्राओं की परीक्षा हो रही है वहां महिला निरीक्षक तैनात की जाएंगी। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि निहित स्वार्थ के लिए किसी भी शिक्षक को उसके अनुरोध पर किसी विशेष परीक्षा केंद्र पर नियुक्त नहीं किया जाएगा। कोई भी निरीक्षक, जिसके परिचित और रिश्तेदार परीक्षा दे रहे हैं, को उस विशेष परीक्षा केंद्र पर तैनात नहीं किया जाएगा।
परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि परिषद की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाओं में जिन स्कूलों के छात्र उस केंद्र पर शामिल हो रहे हैं, उनके शिक्षकों को केंद्र पर तैनात नहीं किया जाएगा। इसी तरह एक ही प्रबंधन व्यवस्था के तहत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

 

UP Board Exam 2023
4 of 4
विज्ञापन

UP Board Exam 2023 गोपनीयता और सुरक्षा सर्वोपरि

निरीक्षकों को प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना होगा साथ ही यह भी देखना होगा कि परीक्षार्थी नकल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या ऐसे किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश न करें। निरीक्षक परीक्षा हॉल का निरीक्षण करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ब्लैकबोर्ड पर कोई पाठ्य सामग्री, पोस्टर, चार्ट, लिखित निर्देश नहीं है, जो परीक्षार्थियों के लिए फायदेमंद हो। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;