उत्तराखंड में मौसम खराब होने पर सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। जिसके चलते औली की खूबसूरत वादियां बर्फ से सराबोर हो गईं। वहीं, औली घूमने पहुंचे पर्यटकों में बर्फबारी होने से खासा उत्साह रहा। पर्यटकों ने औली पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।
Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड के मानसखंड की झांकी ने बनाया इतिहास, देश में मिला पहला स्थान
औली में सोमवार को एक फीट से अधिक ताजी बर्फ जम गई है। यहां अभी तक बर्फबारी जारी है। अभी तक बर्फबारी न होने से औली में पर्यटकों की आवाजाही कम थी, लेकिन बर्फबारी होने पर अब औली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है।
Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड के मानसखंड की झांकी ने बनाया इतिहास, देश में मिला पहला स्थान
औली में सोमवार को एक फीट से अधिक ताजी बर्फ जम गई है। यहां अभी तक बर्फबारी जारी है। अभी तक बर्फबारी न होने से औली में पर्यटकों की आवाजाही कम थी, लेकिन बर्फबारी होने पर अब औली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है।