रविवार से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। शुरुआत में यानी 16 से 21 अक्तूबर तक क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 22 अक्तूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी। भारत समेत आठ टीमें पहले ही सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ऐसे में ये टीमें क्वालिफाइंग राउंड के दौरान प्रैक्टिस मैच खेलती दिखेंगी। भारत भी 17 और 19 अक्तूबर को दो प्रैक्टिस मैच खेलेगा। यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाएंगे। इसके लिए टीम इंडिया शनिवार को ब्रिस्बेन पहुंची।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में विराट कोहली और अक्षर पटेल मस्ती मजाक करते दिख रहे हैं। विराट इससे पहले 10 और 13 अक्तूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए प्रैक्टिस मैचों में नहीं खेले थे। ऐसे में आगामी दो प्रैक्टिस मैचों में खेलते दिख सकते हैं। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे में टीम को हार मिली थी।
17 अक्तूबर को भारतीय टीम तीसरे प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं, 19 अक्तूबर को भारत का सामना चौथे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे 23 अक्तूबर को सुपर-12 के राउंड में खेलती दिखेगी। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
पिछले विश्व कप में टीम इंडिया सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड ने भी भारत को हराया था। इस साल वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तब बड़ा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं, उनकी जगह मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं, स्टैंडबाय में दीपक चाहर भी चोट की वजह से बाहर हो गए। ऐसे में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।