एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहे हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोप उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और रह-रहकर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।
ताजा मामले में पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने शमी से 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है। हालांकि शमी की पत्नी द्वारा लगाया गए आरोप कोई नए नहीं हैं और ये पुराना मामला ही है जिसपर कोर्ट कार्रवाई कर रही है। ऐसे में
आईए एक नजर डालते हैं हैं पूरे मामले के बारे में
पत्नी हसीन जहां ने लगाए थे मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश जैसे कई गंभीर आरोप
गौरतलब है कि शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है। बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। पिछले साल कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
बीसीसीआई ने लिया था एक्शन
हसीन जहां के इन गंभीर आरोपों के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना करार भी रद्द कर दिया था। हालांकि, बाद में बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए बी-ग्रेड में रखा। बीसीसीआई ने कहा था कि बोर्ड ने उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखकर उनका नाम रोक दिया। इतना ही नहीं शमी के आईपीएल खेलने पर भी रुकावट आई। बाद में बीसीसीआई की जांच के बाद शमी को क्लीन चिट मिल गई और वह वापस क्रिकेट खेलने लगे।
क्या था पूरा मामला?
पिछले साल 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए जिसने सभी को हैरान कर दिया था। शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पोस्ट डाली थी। हसीन ने वाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए थे।
उनका दावा था कि ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के थे। हसीन के मुताबिक शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते थे, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते थे। कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही थीं।
शमी पर लगाया था फिक्सिंग और गद्दारी का आरोप
हसीन जहां ने शमी पर देश के साथ गद्दारी और पाकिस्तान के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था। हालांकि बीसीसीआई ने इस आरोप को जांच में गलत पाया था और खारिज कर दिया था।