लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

IND vs NZ: वसीम अकरम से अर्शदीप की तुलना भारतीय गेंदबाज के लिए खतरनाक! पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 16 Nov 2022 05:35 PM IST
अर्शदीप सिंह
1 of 9
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए छह मैचों में 10 विकेट लिए। वह टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। फैन्स से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तक अर्शदीप के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ फैन्स अर्शदीप की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और स्विंग के किंग कहे जाने वाले वसीम अकरम से भी कर रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने फैन्स से ऐसी बयानबाजी बंद करने की अपील की है।
अर्शदीप सिंह
2 of 9
विज्ञापन
दरअसल, टी20 विश्व कप के दौरान अर्शदीप ने अपनी स्विंग से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया था। उनके प्रदर्शन का इनाम ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने दिया और उन्हें टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी शामिल किया। हालांकि, भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अर्शदीप इन और आउट स्विंग स्विंग दोनों कराने में महारत हासिल है। टी20 वर्ल्ड कप में उनकी इकोनॉमी 7.80 की रही। 
विज्ञापन
अर्शदीप सिंह
3 of 9
जॉन्टी रोड्स ने कहा- मुझे लगता है कि महान गेंदबाज और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम से तुलना कर उन्हें काफी दबाव में डाला जा रहा है। अर्शदीप पिछले दो साल में उभर कर सामने आए हैं और यह भारतीय गेंदबाजों के साथ आम रहा है। अगर आप जसप्रीत बुमराह को देखें तो वह काफी तेजी से उभर कर सामने आए थे। अब अर्शदीप ने भी ठीक वैसा ही किया है। वह एक युवा तेज गेंदबाज हैं और फिलहाल खुद को परेशानी में डालकर सीखने की कोशिश कर रहे हैं।
अर्शदीप सिंह
4 of 9
विज्ञापन
रोड्स ने कहा- वह गेंद को स्विंग कराते हैं और डेथ ओवर्स में वह एक शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। वह पावरप्ले में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और उनके पास कंट्रोल है। वह वसीम अकरम की तरह राउंड द विकेट से सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। रोड्स अर्शदीप के साथ आईपीएल में काम कर चुके हैं। तब रोड्स पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच हुआ करते थे। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि अर्शदीप के पास भविष्य में कामयाब गेंदबाज बनने की सारी काबीलियत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित और अर्शदीप
5 of 9
विज्ञापन
रोड्स ने कहा- वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसका करियर शानदार होने की पूरी संभावना है। लेकिन आप खिलाड़ियों की तुलना उन खिलाड़ियों से करने लगते हैं जो उनसे पहले खेल चुके हैं, इससे उन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। वह सर्वश्रेष्ठ अर्शदीप सिंह बनना चाहते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;