घर की सफाई करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं और जब त्योहार का समय हो तो बात ही कुछ और है। ऐसे समय में सफाई करना हर एक के लिए टास्क बन जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें महिला का सफाई करने का तरीका आपको इंप्रेस कर देगा।
पढ़ें-
होटल के कमरे में ऐसी जगह मिला सांप, कपल गया कांप
ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें महिला घर के आंगन की सफाई कर रही है लेकिन उसके सफाई करने का तरीका देखकर लोग इस महिला को 'टेकसेवी' महिला के नाम से पुकार रहे हैं।
सफाई करती ये महिला पाकिस्तानी है। जिसने साधारण सा सलवार कमीज पहन रखा है और एक पहिए पर बैठी हुई है। जिसके सहारे वो पूरे आंगन को किसी रोबोट की स्पीड की तरह साफ कर रही हैं।
पढ़े-
एक रेस्टोरेंट, जहां परोसते हैं ऐसा खाना, आपके होश उड़ जाएंगे
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने शेयर किया है। यहां तक की इस वीडियो को देख लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने इस महिला को कमेंट करते हुआ कहा कि ये महिला निश्चित तौर पर 3017 में जी रही है तो वहीं किसी ने कहा कि इस महिला ने तकनीक को कितनी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया है।