आजकल के समय में अगर किसी का फोन कुछ घंटों के लिए दूर हो जाए तो उसे ऐसा लगता है मानो उसका दुनिया से संपर्क ही टूट गया हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक गुफा में अपनी जिंदगी के 25 साल बिता दिए और उसके पीछे की वजह जानकर आप सकते में आ जाएंगे।
पढ़ें-
एक रेस्टोरेंट, जहां परोसते हैं ऐसा खाना, आपके होश उड़ जाएंगे
मन में अगर विश्वास हो तो इंसान किसी भी मुश्किल काम को चुटकियों में कर देता है और ऐसा ही विश्वास इस शख्स के मन में था जिसका नाम रा पॉलैलेट है। रा दुनिया से दूर न्यू मैक्सिको के नार्दन रेगिस्तान चला गया था। जहां पर एक गुफा के अंदर 25 साल तक रहा।
पढ़े-
गर्लफ्रेंड के लिए युवक ने सरेआम कुछ ऐसा किया, चौतरफा तारीफ
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर रा ने ऐसा क्यों किया तो जनाब इसकी वजह आपके हम बताते हैं। रा को सैंड आर्ट करने का शौक है और यही शौक उन्हें इस गुफा तक खींच ले आया। इस गुफा में रा अपने साथ कुत्ते को ले गए थे और 25 साल बाद जब उन्होंने इस गुफा के अंदर का राज सबके सामने खोला तो लोग देखते ही रह गए।
पढ़ें-
VIDEO: शादी के दिन दूल्हे को पीटती रही दुल्हन, हंसते रहे घरवाले
दरअसल, रा ने इस गुफा के अंदर अपनी कला का पूरा दम दिखाया। उन्होंने गुफा के अंदर तरह तरह की कलाकृति बनाई जिसे जिसने भी देखा वो उनका फैन बन गया। रा ने इस पूरे काम को 'खुदाई का नृत्य' नाम दिया। रा का इस बारे में कहना है कि जब आप किसी चीज से बेहद प्यार करते हैं और जब उसे किसी कैनवस पर उतारने का मौका मिल जाए तो उस काम को आप लगातार कर सकते हैं।
पढ़ें-
चोर ने अपनाया ये खास तरीका, कोका कोला की ड्रेस पहन लूट लिया रेस्टोरेंट