शादी के वक्त या दूल्हे की तस्वीर या उसका नाम दुल्हन के हाथों में लगने वाली मेहंदी में बनाई जाती है। लेकिन एक दुल्हन ने इन तमाम रीति-रिवाजों से हटकर मेहंदी में अपने कुत्ते की तस्वीर बनवाई है।
देखें: बीच सड़क पर भाभी जी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, इंटरनेट ने कहा, 'Once More'
रिकी गिल और जैसमिन संधु ने बड़े धूम-धाम से अमेरिका के कैलिफोर्निया में शादी की। कपड़ों से लेकर फोटोशूट तक ने मेहमानों की तारीफें बटोरीं।
पढ़ें: दूल्हा कर रहा था दुल्हन का इंतजार, मुड़कर देखा तो बदल गया चेहरे का एक्सप्रेशन क्योंकि...
लेकिन जैसमिन की मेहंदी ने सोशल मीडिया तक पर लाइमलाइट बटोर ली। वजह यह रही कि उन्होंने एक हाथ में अपने पालतू कुत्ते टोबी की तस्वीर बनवाई।
वहीं दूसरे हाथ की मेहंदी में मंगेतर के साथ वाली अपनी एक तस्वीर बनाई। पर यहां भी साइड में टोबी की फोटो बनवाई और साथ में एक तारीख भी अंकित करवाई।
'वेड मी गुड' के अनुसार जैसमिन को यह कुत्ता लावारिस हालत में मिला था जिसके बाद वह उसे घर ले आईं। अब टोबी और जैसमिन बेस्ट फ्रेंड हैं। मेहंदी में टोबी की तस्वीर बनवाकर उसने जता दिया कि वह उसके लिए पालतू कुत्ते से भी बढ़कर है और उसका दर्जा बहुत ऊपर है।